सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश
जयपुर। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित एक अन्य के खिलाफ बजाज नगर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के लिए राजधानी जयपुर में अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-7 ने आदेश दिए हैं। कोर्ट ने ये आदेश एक फ्लेट बेचकर कब्जा नहीं देने के मामले में दिए हैं। इस मामले के अनुसार नंदराम राणा ने अदालत में परिवाद पेश कर कहा कि उसने टोंक रोड स्थित सहारा प्राइम सिटी में 2004 में फ्लेट बुक कराया था, जिसका कब्जा 2012 तक दिया जाना था, लेकिन अभी तक उसे कब्जा नहीं दिया गया है।
इस मामले में आरोपियों की ओर से करीब 16 लाख रुपए का भुगतान लेने के बाद भी न तो आज तक कब्जा दिया गया है और न ही फ्लेट का काम पूरा किया गया। इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सुब्रतो रॉय व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
इस मामले में आरोपियों की ओर से करीब 16 लाख रुपए का भुगतान लेने के बाद भी न तो आज तक कब्जा दिया गया है और न ही फ्लेट का काम पूरा किया गया। इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सुब्रतो रॉय व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।