'न्याय आपके द्वार 2017' शिविरों में 51 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर। राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार के तहत अजमेर जिले में आयोजित शिविरों में सोमवार को 51 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभारी अधिकारी लोक अदालत किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर उपखण्ड क्षेत्र के अजयसर गांव में खातेदारी घोषणा, नामांकन अपील के एक-एक, इजराय के दो, पत्थरगढी के 4 एवं 3 अन्य प्रकरणों सहित 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
केकड़ी के धूंधरी में खातेदारी घोषणा के 6, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के 3, सरवाड़ के बोराड़ा में विभाजन एवं रास्ते के एक-एक, खातेदारी घोषणा के दो, अन्य प्रकरण 4, किशनगढ़ के छोटा लाम्बा में खाता दुरस्ती के 3, विभाजन एवं इजराय के एक-एक, अन्य प्रकरण दो, मसूदा के श्यामगढ़ में खातेदारी के 3, अन्य 3, नसीराबाद के फारकिया में खातेदारी के एक, स्थाई निषेधाज्ञा एवं अन्य के दो-दो, रूपनगढ़ के पींगलोद में अन्य दो, टाॅडगढ़ के बड़ाखेड़ा एवं ब्यावर के रावतमाल में एक-एक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
केकड़ी के धूंधरी में खातेदारी घोषणा के 6, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के 3, सरवाड़ के बोराड़ा में विभाजन एवं रास्ते के एक-एक, खातेदारी घोषणा के दो, अन्य प्रकरण 4, किशनगढ़ के छोटा लाम्बा में खाता दुरस्ती के 3, विभाजन एवं इजराय के एक-एक, अन्य प्रकरण दो, मसूदा के श्यामगढ़ में खातेदारी के 3, अन्य 3, नसीराबाद के फारकिया में खातेदारी के एक, स्थाई निषेधाज्ञा एवं अन्य के दो-दो, रूपनगढ़ के पींगलोद में अन्य दो, टाॅडगढ़ के बड़ाखेड़ा एवं ब्यावर के रावतमाल में एक-एक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।