जेएलएन अस्पताल के नए अधीक्षक ने की दरगाह जियारत
अजमेर। सूफी सन्त ख्वाजा साहब की दरगाह में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के नये अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा और उनके साथ नरेन्द्र सिंह , प्रकाश ने गुरुवार को दरगाह जियारत की। डॉ. मल्होत्रा ने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर मन्नत मांगी। खादिम सैयद मुनव्वर चिश्ती पहलवान ने उन्हें जियारत कराई, दस्तारबंदी की मोके पर समाज सेवी खालिद खान भी मौजूद थे।