लॉयनेस क्लब का निशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग एवम आयु शक्ति लेडीज फिटनेस जिम के संयुक्त तत्वावधान में नो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को आयोजित किया गया। क्लब सचिव रेणु तायल ने बताया कि शिविर में क्षेत्र की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम प्रशिक्षण प्राप्त किया। क्लब अध्यक्ष प्रभा गुप्ता ने बताया कि शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं यर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आजीविका का माध्यम बना सकती है। स्वावलंबन नारी बन कर परिवार को चला सकती है ।
विशिष्ठ अतिथि लॉयनेस क्लब की संम्भागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि शरीर मे नसों द्वारा बीमारी का इल्लाज़ करने की पद्धति बहुत पुरानी है आज भी इसकी प्रासंगिगता बनी हुई है। समारोह धोलाभाटा स्थित आयु शक्ति लेडीज फिटनेस जिम के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक वीना उप्पल के अनुसार समारोह में 22 प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही प्रशिक्षण देने वाले डॉ. महेश अग्रवाल एवम उनकी टीम के चंदर हरवानी, रामदेवी वासवानी, भावना कपाणी, रजनी यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंदना आर्य, सीमा पाठक,राजेन्द्र सिंह तंवर, मनीष यादव, राजेन्द्र गांधी,मनमोहन मल्होत्रा सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।
विशिष्ठ अतिथि लॉयनेस क्लब की संम्भागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि शरीर मे नसों द्वारा बीमारी का इल्लाज़ करने की पद्धति बहुत पुरानी है आज भी इसकी प्रासंगिगता बनी हुई है। समारोह धोलाभाटा स्थित आयु शक्ति लेडीज फिटनेस जिम के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक वीना उप्पल के अनुसार समारोह में 22 प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही प्रशिक्षण देने वाले डॉ. महेश अग्रवाल एवम उनकी टीम के चंदर हरवानी, रामदेवी वासवानी, भावना कपाणी, रजनी यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंदना आर्य, सीमा पाठक,राजेन्द्र सिंह तंवर, मनीष यादव, राजेन्द्र गांधी,मनमोहन मल्होत्रा सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।