आनंदपाल मामले में कोर्ट ने दिया दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश
चूरू। आनंदपाल एनकांउटर मामले में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने आज एक अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने आनंदपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आनंदपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम चूरू अस्पताल में कराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत अगर चूरू में पोस्टमार्टम नहीं हो पाता है, तो ऐसे में बीकानेर मेडिकल कॉलेज या जयपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत होने के बाद एक ओर जहां एनकांउटर पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आनंदपाल के घर वाले उसका शव लेने से लगातार इन्कार कर रहे हैं। परिजनों द्वारा शव का दोबारा पोस्टमार्टम एवं इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है। ऐसे में आज इस मामले में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है, जिसके बाद आनंदपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत होने के बाद एक ओर जहां एनकांउटर पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आनंदपाल के घर वाले उसका शव लेने से लगातार इन्कार कर रहे हैं। परिजनों द्वारा शव का दोबारा पोस्टमार्टम एवं इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है। ऐसे में आज इस मामले में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है, जिसके बाद आनंदपाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।