ICC Champions Trophy 2017 : पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली 180 रनों कर करारी शिकस्त
टीम इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही खो दिया। रोहित शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर चलते बने। फिर चेज़ मास्टर कप्तान विराट कोहली पांच रन पर लौट गए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे शिखर धवन 21 रन ही बना सके। विंटेज प्लेयर युवराज सिंह ने 22 रन बनाए। मैच फिनिशर एमएस धोनी भी 4 रन पर कैच थमा गए।
फखर जमान के शतक (114) के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 180 रनों से रौंदकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। फखर जमान के शतक (114) की मदद से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 338 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पारी 30.3 अोवरों में 158 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 2009 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया। यदि आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट की बात की जाए तो 1992 वन-डे विश्व कप के बाद यह उसकी पहली खिताबी सफलता है।
इससे पूर्व भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और जसप्रीत बुमराह के दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन जैसा कि पहले भी कई बार हो चुका है कि जसप्रीत बुमराह पैरों की नो बॉल की वजह से मुश्किल का सामना करते हैं, वही इस मैच में भी हुआ। जिस वक्त फखर जमान महज 3 रन के स्कोर पऱ थे उन्हें बुमराह की नो बॉल की वजह से जीवनदान मिला और उन्होंने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए इसे शतक में तब्दील किया।
पाकिस्तान की ओर से अजहर अली और फखर जमान ने शानदार ओपनिंग की, जिसमें उन्होंने 138 बॉल पर 128 रन बनाये। फखर जमान ने शतक लगाया जिसमे 114 रन बनाये। पाकिस्तान का पहला विकेट 22.6 ओवर में गिरा जिसमे अजहर अली 59 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं 33.1 ओवर में 200 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने जमान (114) को आउट कर दिया। इसके बाद शोएब मलिक ने 12 रन, बाबर आजम ने 46 रन, इमाद वसीम ने 21 गेंदों पर 25 रन नाबाद बनाये। साथ ही मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों पर 57 रन बनाये।