डॉक्टर्स डे पर हुआ चिकित्सको का सम्मान
अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा शनिवार को संभाग के सबसे बड़े अस्तपताल जेएलएन हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी सेमिनार कक्ष में डॉक्टर डे मनाया गया।
क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉयनेस कल्ब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि धरती पर डॉक्टर भगवान का रूप होता है । जो अपने सामने आये जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे अनजान मरीज़ को जीवन देने की हरसंभव कोशिश करता है। पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष ललिता दवे ने कहा कि डॉक्टर के अच्छे व्यवहार से मरीज़ की आधी बीमारी दूर हो जाती है। डॉक्टर ही हमे स्वस्थ रखने की हर जिम्मेदारी उठाते है।
कार्यक्रम संयोजक नयना सिंह के अनुसार डॉक्टर डे पर 7 चिकित्सको का उनकी सेवाओ एवम चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स का शाल व माला पहनाकर एवम श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। मंच संचालन सीमा राठौर ने किया। क्लब सचिव ललिता सेठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर विजयलक्ष्मी शर्मा, इंदु व्यास, सुमन उपाध्याय, लायन राजेन्द्र गांधी सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्तिथ थे।
सम्मानित डॉक्टर :
डॉ. एम जी अग्रवाल, सीनियर स्पेशलिस्ट मेडिसिन
डॉ. प्रदीप मीना, सहायक आचार्य कॉर्डियोलॉजी
डॉ. आलोक शर्मा, चिकित्सा अधिकारी,
डॉ. एम पी शर्मा, आचार्य, गैस्ट्रोलोजी
डॉ. मनीराम कुम्हार, प्रोफेसर मेडिसिन
डॉ. राजमणि, प्रोफसर मेडिसिन
डॉ. स्मृति धाबाई, जूनियर अस्सिटेंस
क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉयनेस कल्ब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि धरती पर डॉक्टर भगवान का रूप होता है । जो अपने सामने आये जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे अनजान मरीज़ को जीवन देने की हरसंभव कोशिश करता है। पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष ललिता दवे ने कहा कि डॉक्टर के अच्छे व्यवहार से मरीज़ की आधी बीमारी दूर हो जाती है। डॉक्टर ही हमे स्वस्थ रखने की हर जिम्मेदारी उठाते है।
कार्यक्रम संयोजक नयना सिंह के अनुसार डॉक्टर डे पर 7 चिकित्सको का उनकी सेवाओ एवम चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स का शाल व माला पहनाकर एवम श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। मंच संचालन सीमा राठौर ने किया। क्लब सचिव ललिता सेठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर विजयलक्ष्मी शर्मा, इंदु व्यास, सुमन उपाध्याय, लायन राजेन्द्र गांधी सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्तिथ थे।
सम्मानित डॉक्टर :
डॉ. एम जी अग्रवाल, सीनियर स्पेशलिस्ट मेडिसिन
डॉ. प्रदीप मीना, सहायक आचार्य कॉर्डियोलॉजी
डॉ. आलोक शर्मा, चिकित्सा अधिकारी,
डॉ. एम पी शर्मा, आचार्य, गैस्ट्रोलोजी
डॉ. मनीराम कुम्हार, प्रोफेसर मेडिसिन
डॉ. राजमणि, प्रोफसर मेडिसिन
डॉ. स्मृति धाबाई, जूनियर अस्सिटेंस