अधिस्वीकृत पत्रकार को मिलेगी मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की सुविधा कैशलेस
अजमेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की सुविधा को कैशलेस किया जाएगा तथा इसके लिए अधिस्वीकृत पत्रकारों से कोई प्रीमियम राशि नहीं ली जाएगी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक जाकारी उपलब्ध करवानी होगी। इनमें पत्रकार तथा आश्रितों के नाम अधिस्वीकरण कार्ड संख्या व वर्तमान म कार्यरत संस्था का नाम एवं पदस्थापन का स्थान, वर्तमान एवं स्थाई पता, जन्म तिथि, आयु, आश्रितो के पत्रकार से संबंध, वार्षिक आय से संबंधित जानकारी देनी होगी।
साथ ही यह भी बताना होगा कि पत्रकार अथवा उसका कोई आश्रित किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं है। यदि ऐसा है, तो उसकी अवधि की जानकारी देनी होगी। इसका परिपत्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है।
ये होंगे पात्र :
इसके तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों के 21 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे तथा माता.पिता जिनकी आय प्रतिमाह 2000 रूपए से कम है तथा वे सम्बंधित पत्रकार पर आश्रित है, मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी के लिए पात्र होंगे। पत्राकारों के इसके लिए स्वयं व आश्रितो का वार्षिक आय प्रमाण पत्र, वर्तमान/स्थायर पते संबंधी फोटो आईडी व बीमारी की स्थिति में डाॅक्टर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक जाकारी उपलब्ध करवानी होगी। इनमें पत्रकार तथा आश्रितों के नाम अधिस्वीकरण कार्ड संख्या व वर्तमान म कार्यरत संस्था का नाम एवं पदस्थापन का स्थान, वर्तमान एवं स्थाई पता, जन्म तिथि, आयु, आश्रितो के पत्रकार से संबंध, वार्षिक आय से संबंधित जानकारी देनी होगी।
साथ ही यह भी बताना होगा कि पत्रकार अथवा उसका कोई आश्रित किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं है। यदि ऐसा है, तो उसकी अवधि की जानकारी देनी होगी। इसका परिपत्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है।
ये होंगे पात्र :
इसके तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों के 21 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे तथा माता.पिता जिनकी आय प्रतिमाह 2000 रूपए से कम है तथा वे सम्बंधित पत्रकार पर आश्रित है, मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी के लिए पात्र होंगे। पत्राकारों के इसके लिए स्वयं व आश्रितो का वार्षिक आय प्रमाण पत्र, वर्तमान/स्थायर पते संबंधी फोटो आईडी व बीमारी की स्थिति में डाॅक्टर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।