जरूरतमंदों और असहायों की सहायता से मिलता है पुण्य : स्वामी ब्रह्मानन्द
जोधपुर। प्रेम प्रकाश मंडल अजमेर व सूरत प्रमुख सतगुरू स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री महाराज की तीन दिवसीय संत्सग यात्रा के दूसरे दिन सरदारपुरा 11वी सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर मे संत्सग का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मदद करना बहुत पुण्य का काम है। लेकिन यह जरूर ध्यान रखें की मदद जरूरतमंद और असहाय जीवों की ही करें।
सेवादारी मुरली लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के मंहत भाऊ कन्हैयालाल ने भी स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री का स्वागत किया। शाम के सत्र मे चौपासनी हा. बोर्ड स्थित दशहरा मैदान में प्रवचन हुए। समापन गुरूवार को सेक्टर 9 स्थित सिन्धु महल में सायं 6.00 बजे सतगुरू टेऊँराम महाराज दोहा स्मरण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रात्री 8.00 बजे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा ।
सेवादारी मुरली लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के मंहत भाऊ कन्हैयालाल ने भी स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री का स्वागत किया। शाम के सत्र मे चौपासनी हा. बोर्ड स्थित दशहरा मैदान में प्रवचन हुए। समापन गुरूवार को सेक्टर 9 स्थित सिन्धु महल में सायं 6.00 बजे सतगुरू टेऊँराम महाराज दोहा स्मरण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रात्री 8.00 बजे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा ।