बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन को याद आए अपने दिन, एक रुपए के मूल्य का किया जिक्र
नई दिल्ली। अक्सर हम लोग एक रुपए को लेकर कोई खास संजीदा नहीं होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस एक रुपए को हम मामूली रकम समझते हैं, उसकी क्या कीमत हो सकती है। नहीं ना, इसीलिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस एक रुपए का मूल्य बताया है। जी हां, सदी के महानायक बिग बी ने इस एक रुपए के मूल्य के बारे में बात की है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस एक रुपए के मूल्य का जिक्र किया है। बिग बी ने बताया है कि कभी किन्हीं दिनों में इस एक रुपए का क्या मूल्य हुआ करता था और आज हम लोग मुड़कर भी नहीं देखते। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, '1 रुपए का क्या मूल्य होता था हमारे दिनों में.. और आजकल तो कोई मुड़ के भी नहीं देखता।'
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस एक रुपए के मूल्य का जिक्र किया है। बिग बी ने बताया है कि कभी किन्हीं दिनों में इस एक रुपए का क्या मूल्य हुआ करता था और आज हम लोग मुड़कर भी नहीं देखते। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, '1 रुपए का क्या मूल्य होता था हमारे दिनों में.. और आजकल तो कोई मुड़ के भी नहीं देखता।'
तो देखा जनाब, अब शायद आप जान गए होंगे कि जिस 1 रुपए को हम कोई खास तवज्जो नहीं देते, उसी 1 रुपए के मूल्य के बारे में अगर खुद बॉलीवुड़ के महानायक अमिताभ बच्चन जिक्र करे, तो फिर उस 1 रुपए की क्या कीमत हो सकती है।T 2472 - 1 rupayaye ka kya moolya hota tha hamare dino mein .. aur aajkaal toh koi mudh ke bhi nahi dekhta pic.twitter.com/TRQHE011hV— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 1, 2017