आवास का सपना हुआ साकार, परिवार को मिला पक्का आसरा
लौंगिया मौहल्ला देहली गेट की विमला देवी का लोहे के चद्दर एवं कच्ची दीवारों का मकान, अब पक्के आवास में बदल गया है। इस में देहली गेट पुलिस चौकी के एएसआई भंवरलाल शर्मा, सिपाही लक्ष्मण शर्मा, पार्षद अनिल नारवाल, पार्षद राजू साहू, ठेकेदार मुस्तकीम कादरी, जावेद भाई, वकील भाई ईट के भट्टे वाले का और भी लोगों का सहयोग मिला।