लॉयनेस क्लब प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने लॉयनेस क्लब की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि लॉयनेस बहनों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से लायन साथियो को भी प्रेरणा मिलती है। आज महिलाओं का हर क्षेत्र में बोलबाला है, यो सेवा के क्षेत्र में क्यो पीछे रहती। पाली के होटल सिद्धार्थ के सभागार में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता करते हुए लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि हमे हर उस जरूरतमंद की सेवा करनी है, जो वंचित है। जिस तक अभी तक कोई नही पहुंच पाया, वही सच्ची सेवा है।
प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष नयना सिंह ने सदन में आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविंन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । निवर्तमान अध्यक्ष रेणु बांठिया ने स्तुति गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। सह सचिव ज्ञानेश्वरी दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रान्तीय जनसंपर्क अधिकारी दीपिका निमोदिया ने ध्वज वंदना की। गोपी केशवानी एवम शांति चौहान ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। प्रान्त की प्रमुख सलाहकार लायन लीला संचेती ने सभा की विवेचना की।संम्भागीय अध्यक्ष कंचन सराफ एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्लबो की सेवा कार्यो की जानकारी सदन को दी।प्रान्तीय सह सचिव सरिता सुराणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के पच्छात प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सभा सम्पाति की घोषणा की गई।
बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के 60 से अधिक क्लब पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया। सभा समाप्ति के बाद लॉयनेस क्लब की पूर्व बहुप्रान्तीय एवम प्रान्तीय अध्यक्ष दिवगंत ललिता दवे की आत्मशांति हेतु दो मिनिट का मौन धारणकर श्रंद्धाजलि दी गई ।
प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष नयना सिंह ने सदन में आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविंन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । निवर्तमान अध्यक्ष रेणु बांठिया ने स्तुति गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। सह सचिव ज्ञानेश्वरी दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रान्तीय जनसंपर्क अधिकारी दीपिका निमोदिया ने ध्वज वंदना की। गोपी केशवानी एवम शांति चौहान ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। प्रान्त की प्रमुख सलाहकार लायन लीला संचेती ने सभा की विवेचना की।संम्भागीय अध्यक्ष कंचन सराफ एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्लबो की सेवा कार्यो की जानकारी सदन को दी।प्रान्तीय सह सचिव सरिता सुराणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के पच्छात प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सभा सम्पाति की घोषणा की गई।
बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के 60 से अधिक क्लब पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया। सभा समाप्ति के बाद लॉयनेस क्लब की पूर्व बहुप्रान्तीय एवम प्रान्तीय अध्यक्ष दिवगंत ललिता दवे की आत्मशांति हेतु दो मिनिट का मौन धारणकर श्रंद्धाजलि दी गई ।