औद्योगिक क्षेत्रों में शराब की दुकानें लगाने पर उद्यमी का होगा आवंटन रद्द
अजमेर। जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में शराब की दुुकानें खोले जाने पर उद्यमी को भूखण्ड का आवंटन रद्द किया जाएगा।
यह निर्देश जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में प्रदान किया गया। गोयल ने कहा कि जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यम के प्रयोजनार्थ आवंटित भूखण्ड में शराब की दुकानें खोले जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दुकान को हटवाने के लिए आवंटी को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के उपरान्त दुकान नहीं हटाने की स्थिति में उद्यमी को आवंटित भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिको के द्वारा नरबदखेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि पर से तुरन्त प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही रघुनाथपुरा औद्योगिक क्षेत्र में की अप्रोच रोड के संबंध में 15 दिवस में कार्यवाही अमल में लायी जाए। गेगल, ब्यावर, केकड़ी एवं किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अलग-अलग तकमीना तैयार किए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुत अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, रिको के ए.के.गुप्ता, संभाग खादी अधिकारी अशोक कुमार जैन, लघु उद्योग भारती के दीपक शर्मा सहित औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह निर्देश जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में प्रदान किया गया। गोयल ने कहा कि जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यम के प्रयोजनार्थ आवंटित भूखण्ड में शराब की दुकानें खोले जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दुकान को हटवाने के लिए आवंटी को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के उपरान्त दुकान नहीं हटाने की स्थिति में उद्यमी को आवंटित भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिको के द्वारा नरबदखेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि पर से तुरन्त प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही रघुनाथपुरा औद्योगिक क्षेत्र में की अप्रोच रोड के संबंध में 15 दिवस में कार्यवाही अमल में लायी जाए। गेगल, ब्यावर, केकड़ी एवं किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अलग-अलग तकमीना तैयार किए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुत अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, रिको के ए.के.गुप्ता, संभाग खादी अधिकारी अशोक कुमार जैन, लघु उद्योग भारती के दीपक शर्मा सहित औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।