आभा गांधी व इंदु टाक एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित
अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर उप प्रान्तपाल नरेंद्र जैन, डॉ. डी. एस. चौधरी ने लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवम प्रान्तीय सचिव इंदु टांक को 2017 में किये गए सेवा कार्यो के लिए एप्रिसिएशन सर्टिफीकेट देकर सम्मानित किया।
लॉयनेस क्लब सर्व उमंग की अध्यक्ष लायन प्रभा गुप्ता एवम सचिव रेणु तायल ने बताया कि कचहरी रोड स्थित रेल्वे ऑफिसर क्लब में आयोजित फाल्गुनी 2018 अधिवेशन में मुख्य अतिथि ने ये सम्मान लायंस अम्ब्रेला के साथ प्रदान किया। इस अवसर पर केकड़ी, किशनगढ़, अजमेर के सभी क्लब के पदाधिकारियों, प्रान्तीय पदाधिकारी, क्लब सदस्य, लॉयनेस सदस्य, पूर्व प्रान्तपाल गण सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।
लॉयनेस क्लब सर्व उमंग की अध्यक्ष लायन प्रभा गुप्ता एवम सचिव रेणु तायल ने बताया कि कचहरी रोड स्थित रेल्वे ऑफिसर क्लब में आयोजित फाल्गुनी 2018 अधिवेशन में मुख्य अतिथि ने ये सम्मान लायंस अम्ब्रेला के साथ प्रदान किया। इस अवसर पर केकड़ी, किशनगढ़, अजमेर के सभी क्लब के पदाधिकारियों, प्रान्तीय पदाधिकारी, क्लब सदस्य, लॉयनेस सदस्य, पूर्व प्रान्तपाल गण सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।