जयपुर में पीसीसी दफ्तर के सामने से चोरी हुई पूर्व मंत्री की स्कोर्पियो कार
जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद होते जा रहे हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया कि यहां अब दिनदहाड़े एक पूर्व मंत्री की गाड़ी भी चोरी होने लगी है। जी हां, जयपुर में पीसीसी दफ्तर के सामने से पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां की स्कोर्पियो गाड़ी चोरी होने की वारदात सामने आई है। इसके घटना के बाद पुलिस के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिये जानकारी जुटाने में लग गए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर की है, जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने से प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां की स्कोर्पियो कार RJ-14-UE-7808 चोरी हो गई। घटना संजय सर्किल थाना इलाके की है और घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर की है, जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने से प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां की स्कोर्पियो कार RJ-14-UE-7808 चोरी हो गई। घटना संजय सर्किल थाना इलाके की है और घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है।