यहां पढ़िए, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान विधानसभा में पेश किया गया 78 पेज का पूरा बजट भाषण
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वित्त मंत्री के नाते जैसे ही सदन में बजट पढ़ना शुरू किया, प्रतिपक्ष के नेता रामेश्ववर डूडी खड़े हो गए और फिर काले कानून को वापस लेने की मांग करने लगे। इसका संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ समेत सत्तापक्ष ने विरोध किया। काफी देर तक सदन में हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी दी और बैठने की व्यवस्था दी। इसके बाद सदन सीएम ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।
एक शेर पढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि राजस्थान में किसानों पर 30 सितंबर तक के 50 हजार तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज की माफ होगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार पर आठ हजार करोड़ रुपए का भार आएगा। राज्य कृषि ऋण आयोग के गठन की घोषणा की। प्रतिपक्ष ने पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके चलते मुख्यमंत्री को अपना बजट भाषण रोकना पड़ा।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा विधानसभा में पेश किया 78 पेज का पूरा बजट भाषण यहां पढ़ें