चेटीचंड और महावीर जयंती की शोभायात्रा के दौरान रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
अजमेर। आगामी एक पखवाड़े में अजमेर शहर सांप्रदायक सौहार्द की गंगा-जमुनी संस्कृति का साक्षी बनेगा। इस अवधि के दौरान शहर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स, नवसंवत्सर, चेटीचंड, नवरात्र, रामनवमी एवं महावीर जयंती आदि धार्मिक पर्वो से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के दौरान प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जुलूसों के दौरान डीजे साथ लेकर चलने तथा ड्रोन से फोटोग्राफी पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु अपनी दुकानों के बाहर भजन बजा सकेंगे।
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स, नवसंवत्सर, चेटीचंड, नवरात्र, रामनवमी एवं महावीर जयंती आदि धार्मिक पर्वो के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए शोभायात्रा का रूट चार्ट एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जुलूसों के आयोजन को लेकर प्रशासन से चर्चा की एवं अहम सुझाव दिए। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि हमें इन धार्मिक आयोजनों से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेनी है ताकि आयोजन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्थाएं नहीं हो।
जूलुस के दौरान रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
शहर में चेटीचंड की शोभायात्रा 19 मार्च, रामनवमी का जुलूस 25 मार्च एवं महावीर जयंती की शोभयात्रा 29 मार्च को निर्धारित रूट से निकाला जाएगा। इस दौरान सभी रूटों पर पर्याप्त पुलिस एवं अन्य इंतजाम किए जाएंगे। जुलूस के दौरान छोटे ट्रकों पर ही जुलूस निकाले जा सकेंगे। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जुलूस के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चलेंगे।
डीजे और ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह पाबंदी
जुलूस के दौरान जीप या अन्य वाहनों पर लगाए गए डीजे के संचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इन दौरान श्रद्धालु अपनी दुकानों के बाहर भजन बजा सकेंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी।
नगर निगम करेगा सफाई एवं लावारिस जानवरों की रोकथाम
जिला कलेक्टर गोयल ने नगर निगम को निर्देश दिए कि उर्स, चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयंती आयोजन के दौरान सफाई, लावारिस जानवरों की रोकथाम तथा अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर लें। विद्युत विभाग, केबल ऑपरेटर एवंं बीएसएनएल जुलूस के रूट पर ढीले तारों को कसकर ऊपर करें। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। जलदाय विभाग पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करें तथा जुलूस के समय जलापूर्ति नहीं करे। सार्वजनिक निर्माण विभाग पेचवर्क व अन्य कार्य समय पर कर लें।
एडीए व निगम की स्क्रीन पर दिखेंगे बधाई संदेश
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इन पर्वो के बधाई संदेश अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम इन पर्वो पर विभिन्न स्थानों पर स्थापित अपनी एलईडी स्क्रीन के जरिए शहरवासियों को बधाई संदेश देगा। देवनानी ने शोभायात्रा के दौरान एम्बुलैेंस व चिकित्सा टीम की व्यवस्था, आपराधिक तत्वों की निगरानी तथा स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार सैंगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह , पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स, नवसंवत्सर, चेटीचंड, नवरात्र, रामनवमी एवं महावीर जयंती आदि धार्मिक पर्वो के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए शोभायात्रा का रूट चार्ट एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जुलूसों के आयोजन को लेकर प्रशासन से चर्चा की एवं अहम सुझाव दिए। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि हमें इन धार्मिक आयोजनों से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेनी है ताकि आयोजन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्थाएं नहीं हो।
जूलुस के दौरान रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
शहर में चेटीचंड की शोभायात्रा 19 मार्च, रामनवमी का जुलूस 25 मार्च एवं महावीर जयंती की शोभयात्रा 29 मार्च को निर्धारित रूट से निकाला जाएगा। इस दौरान सभी रूटों पर पर्याप्त पुलिस एवं अन्य इंतजाम किए जाएंगे। जुलूस के दौरान छोटे ट्रकों पर ही जुलूस निकाले जा सकेंगे। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जुलूस के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चलेंगे।
डीजे और ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह पाबंदी
जुलूस के दौरान जीप या अन्य वाहनों पर लगाए गए डीजे के संचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इन दौरान श्रद्धालु अपनी दुकानों के बाहर भजन बजा सकेंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी।
नगर निगम करेगा सफाई एवं लावारिस जानवरों की रोकथाम
जिला कलेक्टर गोयल ने नगर निगम को निर्देश दिए कि उर्स, चेटीचंड, रामनवमी एवं महावीर जयंती आयोजन के दौरान सफाई, लावारिस जानवरों की रोकथाम तथा अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर लें। विद्युत विभाग, केबल ऑपरेटर एवंं बीएसएनएल जुलूस के रूट पर ढीले तारों को कसकर ऊपर करें। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। जलदाय विभाग पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करें तथा जुलूस के समय जलापूर्ति नहीं करे। सार्वजनिक निर्माण विभाग पेचवर्क व अन्य कार्य समय पर कर लें।
एडीए व निगम की स्क्रीन पर दिखेंगे बधाई संदेश
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इन पर्वो के बधाई संदेश अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम इन पर्वो पर विभिन्न स्थानों पर स्थापित अपनी एलईडी स्क्रीन के जरिए शहरवासियों को बधाई संदेश देगा। देवनानी ने शोभायात्रा के दौरान एम्बुलैेंस व चिकित्सा टीम की व्यवस्था, आपराधिक तत्वों की निगरानी तथा स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार सैंगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह , पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।