"हिक शाम झूलण जे नाम" कार्यक्रम में झूमे नाचे श्रद्धालु
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर की ओर से शुक्रवार को सन्त फ्रांसिस चिकित्सालय के पास ब्यावर रोड स्थित होटल मैट्रो पैलेस में आयोजित हिक शाम झूलण जे नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंध में तत्कालीन बादशाह के अत्याचारो से परेशान लोगो ने परमात्मा से सिंधु नदी के तट पर अत्याचारो से मुक्ति की प्रार्थना की तब आकाश वाणी हुई उसी अनुसार झूलेलाल भगवान ने चेत्र मास में चाँद के दिन अवतार लेकर लोगो के धर्म की रक्षा की।देवनानी ने कहा कि सच्चे ह्रदय से की गई प्रार्थना हमेशा ही कबूल होती है।
सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि झूलेलाल साहिब की जयंती चेटीचंड के अवसर पर कार्यक्रम में सिंधी गीत संगीत के देश विदेश में विख्यात कलाकार जयपुर के मनोज मामनानी ने बेडीअ वारा अदा रे मुहिणा लाल ते थी वजा, राम खूबचन्दानी ने मुहिंजो दारु दवा तुहिंजो दीदार आ, अनिता शिवनानी ने कोई पल्लव थो पाहे कोई अखो थो पाहे, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के छात्र छात्राओ ने ससु त मुहिंजी साडेली आहे एवं जहिंजो झूलण में विश्वास उहो हथ मथे करे, भगत धनश्याम, गोविन्द हरजानी, पूनम नवलानी, संत कंवरराम विद्यालय, हरि सुन्दर बालिका विद्यालय, आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भी अपनी अपनी नृत्य गीत एवं भजनो की प्रस्तुति दी।
सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, महासचिव धनश्याम गुवालानी, प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी, सह संयोजक नानक गजवानी, किशोर विधानी, तरूण लालवानी, मनोहर मोटवानी, गोविन्दराम जैनानी, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी तथा अन्य ने अखिल भारतीय सिन्धी समाज के जयपुर निवासी संरक्षक दिलीप वाधवानी, मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी शिक्षा मंत्री, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयपुर के मनु रावतानी, ज्योति ककवानी, प्रकाश टहिल्यानी, जितेन्द्र गंगवानी, गोविन्दराम खटवानी, नारायणदास हरवानी, राजा ठारवानीसतीश मादानी, राहुल हरवानी, रमेश लखानी, एमटी वाधवानी तथा अन्य अतिथियो का माल्यार्पण कर शाल पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया।
सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि झूलेलाल साहिब की जयंती चेटीचंड के अवसर पर कार्यक्रम में सिंधी गीत संगीत के देश विदेश में विख्यात कलाकार जयपुर के मनोज मामनानी ने बेडीअ वारा अदा रे मुहिणा लाल ते थी वजा, राम खूबचन्दानी ने मुहिंजो दारु दवा तुहिंजो दीदार आ, अनिता शिवनानी ने कोई पल्लव थो पाहे कोई अखो थो पाहे, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के छात्र छात्राओ ने ससु त मुहिंजी साडेली आहे एवं जहिंजो झूलण में विश्वास उहो हथ मथे करे, भगत धनश्याम, गोविन्द हरजानी, पूनम नवलानी, संत कंवरराम विद्यालय, हरि सुन्दर बालिका विद्यालय, आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भी अपनी अपनी नृत्य गीत एवं भजनो की प्रस्तुति दी।
सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, महासचिव धनश्याम गुवालानी, प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी, सह संयोजक नानक गजवानी, किशोर विधानी, तरूण लालवानी, मनोहर मोटवानी, गोविन्दराम जैनानी, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी तथा अन्य ने अखिल भारतीय सिन्धी समाज के जयपुर निवासी संरक्षक दिलीप वाधवानी, मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी शिक्षा मंत्री, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयपुर के मनु रावतानी, ज्योति ककवानी, प्रकाश टहिल्यानी, जितेन्द्र गंगवानी, गोविन्दराम खटवानी, नारायणदास हरवानी, राजा ठारवानीसतीश मादानी, राहुल हरवानी, रमेश लखानी, एमटी वाधवानी तथा अन्य अतिथियो का माल्यार्पण कर शाल पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया।