झूलेलाल धाम में चेटीचंड पर्व का शुभारंभ आज, शोभायात्रा कल
अजमेर। देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आज चेटीचंड का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रातः आरती के बाद 10 बजे ढोल, बाजे शहनाई व छेज के साथ ध्वजारोहण होगा उसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा मुंडन संस्कार व जनेऊ संस्कार के कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही साथ 11 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लगाने के सानिध्य में पूज्य लाल साहब मंडली द्वारा भजन कीर्तन व पंजड़े गाकर बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित कर पूजा उपासना की जाएगी व दोपहर 1 बजे आम भंडारे की प्रसादी का आयोजन होगा।
प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार शाम 5 बजे श्री झूलेलाल की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण ढोल ,शहनाई व बहिराणा साहब की ज्योत के साथ आस पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं व सेवा धारियों द्वारा नाचते गाते डांडिया नृत्य करते होगा प्रचार कमेटी के संयोजक विजय हंसराजानी व तीर्थ विजारिया के अनुसार नगर भ्रमण का कार्यक्रम वापस झूलेलाल धाम पर आकर समाप्त होगा जहां बालम्बो साहिब (कुआं) पर ज्योत विसर्जित होगी मेला कमेटी संयोजक हेमनदास छबलानी के अनुसार इस अवसर पर हाथ प्रसादी झूलेलाल धाम में दिन भर चालू रहेगी
प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार शाम 5 बजे श्री झूलेलाल की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण ढोल ,शहनाई व बहिराणा साहब की ज्योत के साथ आस पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं व सेवा धारियों द्वारा नाचते गाते डांडिया नृत्य करते होगा प्रचार कमेटी के संयोजक विजय हंसराजानी व तीर्थ विजारिया के अनुसार नगर भ्रमण का कार्यक्रम वापस झूलेलाल धाम पर आकर समाप्त होगा जहां बालम्बो साहिब (कुआं) पर ज्योत विसर्जित होगी मेला कमेटी संयोजक हेमनदास छबलानी के अनुसार इस अवसर पर हाथ प्रसादी झूलेलाल धाम में दिन भर चालू रहेगी