806वां उर्स : जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। गरीब नवाज के 806वें उर्स के दौरान शुक्रवार 23 मार्च को जुम्मे की नमाज के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि क्षेत्र बुलंद दरवाजा के लिए जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर, महफिल गेट के लिए रूपनगढ़ तहसीलदार रामकुमार थाड़ा, बेगमी दालान के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी तेजपाल उपाध्याय, जन्नती दरवाजे पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान एवं जिला अल्प संख्यक अधिकारी उमर दराज खान, निजाम गेट पर जिला आबकारी अधिकारी एन.एल राठी, पायंती दरवाजे पर एडीए तहसीलदार रामसिंह, छतरी गेट पर जिला परिषद के एसीईओ भगवंत सिंह राठौड़, मोती कटला पर जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा एवं पुष्कर तहसीलदार वीमलेन्द्र राणावत, फूल गली पर महिला एवं बाल विकास विभाग की डॉ. अनुपमा टेलर एवं नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, महेश मेडिकल पर एडीए उपायुक्त हेमंत स्वरूप माथुर, कमानी गेट पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बनवारीलाल, सौलह खंभा पर तहसीलदार अनुराग हरित तथा देहली गेट पर नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल सैनी को तैनात किया गया है। ये मजिस्ट्रेट अपने बाजू पर लाल रंग का कार्यपालक मजिस्ट्रेट का बाजूबंद एवं अपनी जेब पर बैच लगाकर रखेंगे। आरक्षित मजिस्ट्रेट राजस्व मंडल की उप निबंधक सीमा शर्मा एवं तहसीलदार सुनिता यादव मोती कटला प्रशासनिक कैम्प पर मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि क्षेत्र बुलंद दरवाजा के लिए जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर, महफिल गेट के लिए रूपनगढ़ तहसीलदार रामकुमार थाड़ा, बेगमी दालान के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी तेजपाल उपाध्याय, जन्नती दरवाजे पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान एवं जिला अल्प संख्यक अधिकारी उमर दराज खान, निजाम गेट पर जिला आबकारी अधिकारी एन.एल राठी, पायंती दरवाजे पर एडीए तहसीलदार रामसिंह, छतरी गेट पर जिला परिषद के एसीईओ भगवंत सिंह राठौड़, मोती कटला पर जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा एवं पुष्कर तहसीलदार वीमलेन्द्र राणावत, फूल गली पर महिला एवं बाल विकास विभाग की डॉ. अनुपमा टेलर एवं नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, महेश मेडिकल पर एडीए उपायुक्त हेमंत स्वरूप माथुर, कमानी गेट पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बनवारीलाल, सौलह खंभा पर तहसीलदार अनुराग हरित तथा देहली गेट पर नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल सैनी को तैनात किया गया है। ये मजिस्ट्रेट अपने बाजू पर लाल रंग का कार्यपालक मजिस्ट्रेट का बाजूबंद एवं अपनी जेब पर बैच लगाकर रखेंगे। आरक्षित मजिस्ट्रेट राजस्व मंडल की उप निबंधक सीमा शर्मा एवं तहसीलदार सुनिता यादव मोती कटला प्रशासनिक कैम्प पर मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।