शक्ति दर्शन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 31 को होंगे विविध कार्यक्रम
अजमेर। सिंधु झंकार समिति द्वारा पंचोली चौराहा राम नगर स्थित शक्ति दर्शन मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार 31 तारीख को सुबह से रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मंदिर के ट्रस्टी एवं महामंत्री हरीश हिंगोरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में प्रात: 6.15 से श्री आरती व भजन कीर्तन, 10 बजे भोग साहिब 12.30 बजे श्री हनुमान जी की माह आरती का आयोजन किया गया है
ट्रस्टी जय थावानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सांय 6 बजे से सिंधु झंकार समिति के तत्वाधान में भजन संध्या व गीत संगीत का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 85 वर्ष के वृद्ध जन तक की आयु के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
विशेष तौर पर सर्व श्री दयाल प्रियानी, डॉ. प्रकाश डी नारवानी, अशोक मारीवाला, वासुदेव केवलरामानी, चांदनी भोजवानी, अंजलि दौलतानी, मुस्कान हंसराजानी, कोमल सावलानी, अमन दौलतानी, जेठानंद सदनानी, गोरधन मीरचंदानी आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का संगीत मय पाठ व श्री आरती पंडित शेष करण गौड़ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
ट्रस्टी नारायण भागचन्दानी, महेश बदलानी भागचंद दौलतानी रमेश मेघानी व पीताम्बर भागचन्दानी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुनीत कार्य का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
मंदिर के ट्रस्टी एवं महामंत्री हरीश हिंगोरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में प्रात: 6.15 से श्री आरती व भजन कीर्तन, 10 बजे भोग साहिब 12.30 बजे श्री हनुमान जी की माह आरती का आयोजन किया गया है
ट्रस्टी जय थावानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सांय 6 बजे से सिंधु झंकार समिति के तत्वाधान में भजन संध्या व गीत संगीत का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 85 वर्ष के वृद्ध जन तक की आयु के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
विशेष तौर पर सर्व श्री दयाल प्रियानी, डॉ. प्रकाश डी नारवानी, अशोक मारीवाला, वासुदेव केवलरामानी, चांदनी भोजवानी, अंजलि दौलतानी, मुस्कान हंसराजानी, कोमल सावलानी, अमन दौलतानी, जेठानंद सदनानी, गोरधन मीरचंदानी आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का संगीत मय पाठ व श्री आरती पंडित शेष करण गौड़ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
ट्रस्टी नारायण भागचन्दानी, महेश बदलानी भागचंद दौलतानी रमेश मेघानी व पीताम्बर भागचन्दानी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुनीत कार्य का लाभ उठाने का आग्रह किया है।