हेमू कालाणी जयंती पर किया दीपदान
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में डिग्गी चौक शहीद हेमू कालाणी चौक पर स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में स्थापित अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर हेमू कालाणी के जन्म दिवस 23 मार्च की पूर्व संध्या पर गुरूवार को सांयकाल 7 बजे दीपदान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी के नेतृत्व में सबने नारे लगाकर जब तक सूरज चान्द रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा, हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान,भारत माता की जय तथा अन्य नारे लगाकर हेमू कालानी को नमन किया।
इस अवसर पर सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी, पण्डित विष्णु दत्त मुदगल, गोविन्दराम जैनानी, ललित देवानी, महेश मुदगल, लोकेश मिश्रा, अशोक मंगलानी, घनश्याम भूरानी, लेखराज ठकुर तथा अन्य ने मोमबतियां जलाकर दीपदान कर अमर शहीद हेमू कालानी को नमन किया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी के नेतृत्व में सबने नारे लगाकर जब तक सूरज चान्द रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा, हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान,भारत माता की जय तथा अन्य नारे लगाकर हेमू कालानी को नमन किया।
इस अवसर पर सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी, पण्डित विष्णु दत्त मुदगल, गोविन्दराम जैनानी, ललित देवानी, महेश मुदगल, लोकेश मिश्रा, अशोक मंगलानी, घनश्याम भूरानी, लेखराज ठकुर तथा अन्य ने मोमबतियां जलाकर दीपदान कर अमर शहीद हेमू कालानी को नमन किया।