उर्स 2018 : देहली गेट तक ढोल ताशे के साथ ले जा सकेंगे चादर
अजमेर। उर्स मेला 2018 के तहत जायरीनों द्वारा चढ़ाई जाने वाली चादर देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं ला सकेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीनों द्वारा दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर जुलूस के साथ, ढ़ोल ताशे व बैंड बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य मार्ग तक ले जायी जाती है। जिसके कारण उर्स मे आने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी रास्ता भी जाम हो जाता है। ऎसे में सभी से आग्रह किया गया है की वे चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं लावें।
भवनों का अधिग्रहण :
जिला मजिस्ट्रेट ने उर्स 2018 के तहत बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों एवं इंटेलीजेंस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास सुविधा के लिए आदर्श सीनियर सैकण्ड्री स्कूल पड़ाव, राजकीय मॉडल गल्र्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बापूनगर, अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल स्टेशन रोड, हसबैण्ड मेमोरियल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, मिशन बालिका सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बस स्टैण्ड के पीछे तथा राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल तोपदड़ा को आगामी 28 मार्च तक अधिग्रहित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीनों द्वारा दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर जुलूस के साथ, ढ़ोल ताशे व बैंड बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य मार्ग तक ले जायी जाती है। जिसके कारण उर्स मे आने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी रास्ता भी जाम हो जाता है। ऎसे में सभी से आग्रह किया गया है की वे चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं लावें।
भवनों का अधिग्रहण :
जिला मजिस्ट्रेट ने उर्स 2018 के तहत बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों एवं इंटेलीजेंस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास सुविधा के लिए आदर्श सीनियर सैकण्ड्री स्कूल पड़ाव, राजकीय मॉडल गल्र्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बापूनगर, अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल स्टेशन रोड, हसबैण्ड मेमोरियल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, मिशन बालिका सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बस स्टैण्ड के पीछे तथा राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल तोपदड़ा को आगामी 28 मार्च तक अधिग्रहित किया गया है।