आसिफा की मगफिरत के लिए अजमेर दरगाह में की गई दुआ
अजमेर। सूफी सन्त ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह में सुन्नी यूथ विंग आतंकवाद विरोधी संगठन शाखा अजमेर की ओर से सैयद सुल्तानुल हसन मिस्बाही के नेत्रत्व मे शाहजहानी मस्जिद में जौहर की नमाज़ के बाद मरहूमा बेटी आसिफा के लिए दुआ ऎ मगफिरत की गई उसके बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम माँग पत्र सौंपा।
राष्ट्र्पति से ये मांग की गई की भारतवर्ष की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और देश भर में बढ़ रही बलात्कार की दुखद घटनाओ के बारे में सख्त से सख्त कदम उठाए और बलात्कारियो को मृत्यु दंड दिया जाए।
इस अवसर पर हाजी नवाज़ खान, मोहसिन अली, आरिफ हुसैन, मोहम्मद शाहनवाज़, शैख अब्दुल मकसूद अन्सारी, मोहसिन खान, ऎजाज़ खान, मोहम्मद हाशिम, सुहैल, रैहान ज़ई, माजिद खान, अहमद हुसैन, आफताब अहमद, अकबर हुसैन, राजु, सलमान नियाज़ी, शाहबाज़, शेख आमिर आदि उपस्थीत थे।
राष्ट्र्पति से ये मांग की गई की भारतवर्ष की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और देश भर में बढ़ रही बलात्कार की दुखद घटनाओ के बारे में सख्त से सख्त कदम उठाए और बलात्कारियो को मृत्यु दंड दिया जाए।
इस अवसर पर हाजी नवाज़ खान, मोहसिन अली, आरिफ हुसैन, मोहम्मद शाहनवाज़, शैख अब्दुल मकसूद अन्सारी, मोहसिन खान, ऎजाज़ खान, मोहम्मद हाशिम, सुहैल, रैहान ज़ई, माजिद खान, अहमद हुसैन, आफताब अहमद, अकबर हुसैन, राजु, सलमान नियाज़ी, शाहबाज़, शेख आमिर आदि उपस्थीत थे।