आखातीज 18 को, बाल विवाह रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के निर्देशों के अनुसार जिले में आगामी 18 अप्रेल को आखातीज तथा 29 अप्रेल को पीपल पूर्णिमा पर अबूझ सावा होने के कारण बाल विवाह पर सख्ती से नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बाल विवाह संबंधी सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर के कार्यालय में 24 घण्टे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0145-2627300 रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि कंट्रोल रूम में तीन पारियों में कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया होंगे। इस कंट्रोल रूम पर बाल विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, पत्र अथवा शिकायत दी जा सकती है।
इसी तरह प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेंगे। उपखण्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभारी अधिकारी रहेंगे। जिला स्तर एवं उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों में शिकायत पेटी भी स्थापित की जाएगी। इस नियंत्रण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग की सहभागिता ली जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि कंट्रोल रूम में तीन पारियों में कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया होंगे। इस कंट्रोल रूम पर बाल विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, पत्र अथवा शिकायत दी जा सकती है।
इसी तरह प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेंगे। उपखण्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभारी अधिकारी रहेंगे। जिला स्तर एवं उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों में शिकायत पेटी भी स्थापित की जाएगी। इस नियंत्रण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग की सहभागिता ली जाएगी।