सिंधी समाज के वरिष्ठजनों की तीर्थ दर्शन यात्रा 13 से
जोधपुर। पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत व संत नामदेव ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय हासाराम राधिका होतचंदानी एवं लक्ष्मणदास किशनीबाई की स्मृति में 13 अप्रैल शनिवार से सिंधी समाज के वरिष्ठजनों की तीर्थ दर्शन यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि दो दिवसीय इस दर्शन यात्रा के प्रथम चरण में 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले 54 बुजुर्गो को पुष्कर, अजमेर, मेड़ता, ब्यावर आदि के धार्मिक स्थलो पर दर्शन कराये जाएगें।
कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी व जेठानंद लालवानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी व भगवान कलवानी के सहयोग से आयोजित इस यात्रा हेतू पंजीयन 5 अप्रैल से शुरू होगें। इस यात्रा के लिए राजु सम्भवानी, चतरमल शेरवानी, रामचंद गुरनानी, पूनम मोतियानी, कोमल सतवानी, नरेन्द्र फितानी, शंकु खेतानी आदि को बुजुर्गो की सेवाएं सौपी गई।
पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि दो दिवसीय इस दर्शन यात्रा के प्रथम चरण में 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले 54 बुजुर्गो को पुष्कर, अजमेर, मेड़ता, ब्यावर आदि के धार्मिक स्थलो पर दर्शन कराये जाएगें।
कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी व जेठानंद लालवानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी व भगवान कलवानी के सहयोग से आयोजित इस यात्रा हेतू पंजीयन 5 अप्रैल से शुरू होगें। इस यात्रा के लिए राजु सम्भवानी, चतरमल शेरवानी, रामचंद गुरनानी, पूनम मोतियानी, कोमल सतवानी, नरेन्द्र फितानी, शंकु खेतानी आदि को बुजुर्गो की सेवाएं सौपी गई।