सेवा कार्यो का दर्पण है कारवां : बंसल
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल सतीश बंसल ने लॉयनेस क्लब के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि लॉयन्स की छवि निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है । इससे उनके द्वारा प्रान्त में किये जा रहे सेवा कार्य प्रत्यक्ष प्रमाण है। बंसल लोहागल रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड में लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर के चुनावों के लिए प्रत्याक्षी पूर्व प्रान्तपाल विनोद कुमार लड़िया के समर्थन में आयोजित समारोह में लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की बुलेटिन कारवां के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे ।
लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि आकर्षक एवम सम्पूर्ण रंगीन कारवां में राजस्थान व मध्यप्रदेश के 65 क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की छाया चित्रों एवम आलेख द्वारा जानकारी दी गई है । इस अवसर पर उदयपुर से पधारे पूर्व प्रान्तपाल लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर के प्रत्याक्षी लायन विनोद कुमार लड़िया ने लॉयनेस क्लब के कार्यो के तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि कार्य करने के साथ उसका प्रसार भी जरूरी है ताकि दूसरे भी उसको देख सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिले ।
विमोचन के समय पूर्व प्रान्तपाल विनयचंद सोगानी, आर के अजमेरा, सुधीर सोगानी, सहित प्रान्तीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव सतीश गुप्ता, सोमरत्न आर्य, पी आर ओ अर्जनदास टेवानी, एम के रॉय, राजेन्द्र गांधी, रवि तोषनीवाल, रमाकांत बाल्दी, अशोक जैन, प्रवीण गुप्ता सहित विभिन्न क्लब के पदाधिकारी एवम लायन साथी उपस्थित थे ।
लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि आकर्षक एवम सम्पूर्ण रंगीन कारवां में राजस्थान व मध्यप्रदेश के 65 क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की छाया चित्रों एवम आलेख द्वारा जानकारी दी गई है । इस अवसर पर उदयपुर से पधारे पूर्व प्रान्तपाल लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर के प्रत्याक्षी लायन विनोद कुमार लड़िया ने लॉयनेस क्लब के कार्यो के तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि कार्य करने के साथ उसका प्रसार भी जरूरी है ताकि दूसरे भी उसको देख सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिले ।
विमोचन के समय पूर्व प्रान्तपाल विनयचंद सोगानी, आर के अजमेरा, सुधीर सोगानी, सहित प्रान्तीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव सतीश गुप्ता, सोमरत्न आर्य, पी आर ओ अर्जनदास टेवानी, एम के रॉय, राजेन्द्र गांधी, रवि तोषनीवाल, रमाकांत बाल्दी, अशोक जैन, प्रवीण गुप्ता सहित विभिन्न क्लब के पदाधिकारी एवम लायन साथी उपस्थित थे ।