चेटीचंड शोभायात्रा में शामिल झांकियां 8 को होगी पुरस्कृत
अजमेर। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल की जयंती चेटीचंड के अवसर पर 19 मार्च को निकाली गई शोभायात्रा में शामिल झांकियों को रविवार शाम 7 बजे देहलीगेट स्थित झूलेलाल धाम में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 18 मार्च 2018 को चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मार्च को भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों व डांडिया टीमों को 8 अप्रैल को शाम 7 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी होंगे।
ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी के बताया की उत्कृष्ट झूलेलाल झांकी के तीन पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ झांकियों को छह पुरस्कार व श्रेष्ठ डांडिया टीमों को तीन पुरुस्कार के साथ ही अन्य झांकीयों को सांत्वना पुरस्कार शहर के प्रमुख लोगों व धार्मिक, सामाजिक व व्यवसायिक संस्थाओं के सहयोग से संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी के बताया की उत्कृष्ट झूलेलाल झांकी के तीन पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ झांकियों को छह पुरस्कार व श्रेष्ठ डांडिया टीमों को तीन पुरुस्कार के साथ ही अन्य झांकीयों को सांत्वना पुरस्कार शहर के प्रमुख लोगों व धार्मिक, सामाजिक व व्यवसायिक संस्थाओं के सहयोग से संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रसादी का आयोजन रखा गया है।