पंप हाउस एवं जलदाय कार्यालयों का होगा निरीक्षण : जिला कलेक्टर
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को गर्मी के दिनों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पम्प हाउस एवं शिकायतों के निराकरण के लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण करें।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी दो माह गर्मी एवं पेयजल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में पेयजल को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जलदाय विभाग के कार्यालय, शिकायत निराकरण के लिए कॉल सेन्टर तथा पम्प हाउस का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जलापूर्ति को लेकर आमजन द्वारा की जा रही शिकायतों का समय पर निस्तारण हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलापूर्ति व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उपखण्ड अधिकारी अपने साथी अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति को स्वयं मॉनिटर करें। इसी तरह जलदाय विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी दो माह गर्मी एवं पेयजल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में पेयजल को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जलदाय विभाग के कार्यालय, शिकायत निराकरण के लिए कॉल सेन्टर तथा पम्प हाउस का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जलापूर्ति को लेकर आमजन द्वारा की जा रही शिकायतों का समय पर निस्तारण हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलापूर्ति व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उपखण्ड अधिकारी अपने साथी अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति को स्वयं मॉनिटर करें। इसी तरह जलदाय विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए।
।