10 को नहीं है अजमेर बंद, सख्ती से पेश आएगी पुलिस
अजमेर। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि 10 अप्रेल को भारत बंद का अजमेर में असर नहीं रहेगा। सभी थाना पुलिस की ओर से सीएलजी बैठक करके विचार विमर्श किया गया जिसमें किसी भी संगठन ने बंद की सहमति नहीं दी है। वहीं कई संगठनों ने तो बंद करने वालों पर नाराजगी भी जाहिर की है। ऐसे में पुलिस मंगलवार को सख्ती से पेश आएगी। किसी भी असामाजिक तत्व को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व की तरह इस बार भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।