REET-2017 का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 फरवरी को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2017 स्तर-प्रथम का परीक्षा परिणाम बुधवार सांय जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 35.31 रहा। इस परीक्षा के लिये कुल 2 लाख 8 हजार 877 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। इनमें से 1 लाख 83 हजार 556 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिसमें से 64 हजार 824 परीक्षार्थी पात्र घोषित किये गये हैं।
रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कुल पुरूष परीक्षार्थी 84 हजार 913 परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 32 हजार 191 पात्र घोषित किये गये। उत्तीर्ण प्रतिशत 37.91 रहा। वहीं कुल महिला परीक्षार्थी 98,643 परीक्षा में प्रविष्ठ हुई, इनमें से 32,633 परीक्षा में उत्तीर्ण रही। उत्तीर्ण प्रतिशत 33.08 रहा। रीट का यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम यहां देख सकते हैं।
रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कुल पुरूष परीक्षार्थी 84 हजार 913 परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 32 हजार 191 पात्र घोषित किये गये। उत्तीर्ण प्रतिशत 37.91 रहा। वहीं कुल महिला परीक्षार्थी 98,643 परीक्षा में प्रविष्ठ हुई, इनमें से 32,633 परीक्षा में उत्तीर्ण रही। उत्तीर्ण प्रतिशत 33.08 रहा। रीट का यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम यहां देख सकते हैं।