शिव-महापुराण कथा में उमड़े श्रद्धालु
जोधपुर। कृष्ण मुरारी प्रेम परिवार एवम् बालाजी सुन्दरकांड पाठ सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 मई से चै.हा.बोर्ड 17 सेक्टर स्थित नन्देशवर महादेव मंदिर में हो रहा है। कथा के तीसरे दिन गुरूवार को कथावाचक कृष्ण मुरारी महाराज ने शिव पुजन का महत्व बताया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजुद रहे कथा के दौरान मायरा कथावक्ता सरोज प्रिया ने भजनो की प्रस्तुती दी। प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि कथा दोपहर 1 बजे प्रारंभ होती है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजुद रहे कथा के दौरान मायरा कथावक्ता सरोज प्रिया ने भजनो की प्रस्तुती दी। प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि कथा दोपहर 1 बजे प्रारंभ होती है।