शिव-महापुराण कथा में शिव पार्वती का हुआ विवाह
जोधपुर। कृष्ण मुरारी प्रेम परिवार एवं बालाजी सुन्दरकाण्ड पाठ सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 मई से चै.हा.बोर्ड 17 सेक्टर स्थित नन्देशवर महादेव मंदिर में हो रहा है। कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथावाचक कृष्ण मुरारी महाराज के सानिध्य में शिव पार्वती विवाह का अयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कथा में भगवान गणेश, कार्तिकेय व शनि भगवान की कथा का वर्णन किया गया।
सेवादार कमल देवानी ने बताया कि इस अवसर पर कथा वाचक सरोज प्रिया ने विवाह की बधाई गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झूमने लगे। इस दौरान कथा में शिव पार्वती, इष्टदेव झूलेलाल, नारद मुनि, विष्णु भगवान आदि की झांकिया प्रमुख रही।
सेवादार कमल देवानी ने बताया कि इस अवसर पर कथा वाचक सरोज प्रिया ने विवाह की बधाई गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झूमने लगे। इस दौरान कथा में शिव पार्वती, इष्टदेव झूलेलाल, नारद मुनि, विष्णु भगवान आदि की झांकिया प्रमुख रही।