मानव अधिकार संगठन ने अस्पताल में रोगियों को फल बांटकर स्वस्थ होने की कामना
अजमेर। आखिल भारतीय व अन्तरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के द्वारा आज कमला नेहरु टी .बी हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को दूध बिस्कुट और फल फ्रूट का वितरण कर ईश्वर से मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा को सर्वोपरी मानते हुये संस्था के सकिय साथी हर्ष बंसल व माया बंसल ने अपनी शादी की सालगिरह मरीज़ों की सेवा के रूप मे मनायी टी बी हॉस्पीटल के ईनचारज ने संस्था से मरीज़ों के बैठने के लिये टेबिलो के लिये कहा जिस पर संस्था सदस्यों ने शीघ्र ही व्यवस्था करने की कहा स्टाफ़ ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के पी आर ओ ओफिसर हर्ष बसंल सचिव योगेश अग्रवाल हेमन दास उतवानी वरूण कदोई डॉ. दीपा अग्रवाल मनीष अग्रवाल सीताराम अग्रवाल वह उपाध्यक्ष अनिल गर्ग का सहयोग रहा ।
संस्था के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा को सर्वोपरी मानते हुये संस्था के सकिय साथी हर्ष बंसल व माया बंसल ने अपनी शादी की सालगिरह मरीज़ों की सेवा के रूप मे मनायी टी बी हॉस्पीटल के ईनचारज ने संस्था से मरीज़ों के बैठने के लिये टेबिलो के लिये कहा जिस पर संस्था सदस्यों ने शीघ्र ही व्यवस्था करने की कहा स्टाफ़ ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के पी आर ओ ओफिसर हर्ष बसंल सचिव योगेश अग्रवाल हेमन दास उतवानी वरूण कदोई डॉ. दीपा अग्रवाल मनीष अग्रवाल सीताराम अग्रवाल वह उपाध्यक्ष अनिल गर्ग का सहयोग रहा ।