विभिन्न खेलो के साथ मनाया खेल दिवस
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर शोकिलया ग्राम स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में खेलो को बढ़ावा देने एवम विद्यार्थियों में खेलो के प्रति रुचि बनाने के लिए ये आयोजन किया गया ।
क्लब अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । क्लब सचिव राकेश शर्मा के अनुसार स्कूल में पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए बच्चो को प्रेरित किया । कार्यक्रम में नरेंद्र पाठक, हीरामणि पाठक सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे प्राचार्य डॉ. अंजना पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
क्लब अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । क्लब सचिव राकेश शर्मा के अनुसार स्कूल में पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए बच्चो को प्रेरित किया । कार्यक्रम में नरेंद्र पाठक, हीरामणि पाठक सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे प्राचार्य डॉ. अंजना पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।