पुज्य सिंधी पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह 31 को, शोभायात्रा निकाली जाएगी
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित पुज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी भवन का नवीनीकरण (पुनःनिर्मित), जीर्णोदार, लोकार्पण समारोह दिनांक 31 अगस्त शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि शिवधारा आश्रम अमरावती के डॉ. साई संतोष कुमार व एसपीएल आश्रम अहमदाबाद प्रमुख साई जगदीश भाई, पंडित नरेंद्र शर्मा, राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष व राज्यमंत्री हरीश राजानी मुख्य अतिथि होंगे। एनसीपीएसएल के लक्ष्मण खेतानी, सिंधी गुरूसंगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी, पुर्व महाअधिवक्ता आनन्द पुरोहित व न्यायमित्र हाईकोर्ट के अनिल जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह से पुर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि शिवधारा आश्रम अमरावती के डॉ. साई संतोष कुमार व एसपीएल आश्रम अहमदाबाद प्रमुख साई जगदीश भाई, पंडित नरेंद्र शर्मा, राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष व राज्यमंत्री हरीश राजानी मुख्य अतिथि होंगे। एनसीपीएसएल के लक्ष्मण खेतानी, सिंधी गुरूसंगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी, पुर्व महाअधिवक्ता आनन्द पुरोहित व न्यायमित्र हाईकोर्ट के अनिल जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह से पुर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी।