तपोगच्छ महिलाओं ने हटूड़ी का बाडियां में भेंट की दरियां एवं स्टेशनरी सामग्री
अजमेर। अजमेर शहर की तपोगच्छ महिलाओं द्वारा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटूड़ी का बाडियां में 10 दरियां एवं विद्यालय में अध्यान्तरत 150 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया।
विद्यालय की संस्था प्रधान रेखा माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर की पुष्पा खीवसरा, प्रेमलता ललवानी, हेमा खिचा, कुसुम करनावर, मंजू खीवसरा, स्नेहलता गांधी एवं कांता सिंघवी सहित तपोगच्छ महिलाओं ने हटूंडी का बाडियां विद्यालय में दरियां एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट किया। जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेश काकाणी ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की संस्था प्रधान रेखा माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर की पुष्पा खीवसरा, प्रेमलता ललवानी, हेमा खिचा, कुसुम करनावर, मंजू खीवसरा, स्नेहलता गांधी एवं कांता सिंघवी सहित तपोगच्छ महिलाओं ने हटूंडी का बाडियां विद्यालय में दरियां एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट किया। जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेश काकाणी ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया।