हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर "हेमू स्वराज यात्रा" का हुआ आयोजन
अजमेर। क्रांतिकारी हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर सिंधी युवा संघ अजमेर द्वारा वाहन रैली के रूप में 'हेमू स्वराज यात्रा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ठीक 8.45 बजे हासी बाई धर्मशाला के पास से हुई, जहाँ से सर्व समाज के बहुसंख्यक युवा अपने अपने वाहनों पर यात्रा मार्ग से होते हुए शहीद हेमू कालाणी चौक पहुँचे। वहीँ पर शहीद की प्रतिमा पर स्वदेशी के प्रतीक 'सूत की माला' पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा मार्ग में सभी युवा पूरे जोश के साथ देशभक्ति भरे नारे लगाते हुए चल रहे थे, ब्रास बैंड की मधुर धुनें युवाओं में शक्ति का संचार करती चल रही थी। इस यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा व् देशभक्ति संगीत से स्वागत किया गया। श्रद्धांजलि के पश्चात् राष्ट्रगान किया गया। इस बार ऐसा पहली बार हुआ कि हेमू कालाणी की शहादत को सलाम करने के लिए केवल सिंधी युवा ही नहीं, अपितु सर्व समाज के अनेकों युवा आगे आये। युवा क्रांतिकारी हेमू कालाणी सिंध प्रदेश का प्रमुखतम स्वतंत्रता सेनानी था, जिसे ब्रिटिश सरकार की हथियारों से भरी रेलगाड़ी की पटरियां उखाड़ने के कृत्य के लिए 19 वर्ष की नवयुवक अवस्था में फांसी पर चढ़ा कर शहीद कर दिया गया।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से श्याम लालवानी, दीपेश सैनी, नितेश खेमचंदानी, अक्षय खत्री, भरत मंगलानी, विनोद बेहरानी, ललित भगतानी, रमेश टिलवानी, दुर्गेश सोनी, मुकेश पारवानी, ऋषि मंगलानी, मोहन टिलवानी, ललित खत्री के अलावा सैकड़ों युवा मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से श्याम लालवानी, दीपेश सैनी, नितेश खेमचंदानी, अक्षय खत्री, भरत मंगलानी, विनोद बेहरानी, ललित भगतानी, रमेश टिलवानी, दुर्गेश सोनी, मुकेश पारवानी, ऋषि मंगलानी, मोहन टिलवानी, ललित खत्री के अलावा सैकड़ों युवा मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।