मदर्स डे पर परिंडे किये वितरित, रोजाना दाना पानी भरने का लिया संकल्प
अजमेर। हरि ओम कालोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर की ओर से रविवार को विश्व मदर्स डे के अवसर पर प्रातः काल 11 बजे हरि ओम काॅलोनी की गली संख्या 3 में विकास समिति के सह प्रचार सचिव धीरज दोलिया एवं सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में पक्षियो के पीने के पानी लिए परिंडों का वितरण किया गया।प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मदर्स डे के अवसर पर 11 माताओ को सम्मानित किया गया।क्षेत्र में घर घर परिंडे वितरित कर माताओ से सेव बर्ड की शपथ भी समिति की ओर से दिलवाई गई।समस्त महिलाओ ने मदर्स डे के अवसर पर सेव बर्ड की शपथ लेते हुए पक्षियो हेतु नियमित परिंडों में दाना पानी भरने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,प्रचार सचिव रमेश लालवानी, जतिन गोयल, धीरज दोलिया, महावीर प्रसाद जोशी, प्रियेश लालवानी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य सम्मलित थे।
ajmer-rajasthan-news-resistance-to-fill-the-regular-water
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,प्रचार सचिव रमेश लालवानी, जतिन गोयल, धीरज दोलिया, महावीर प्रसाद जोशी, प्रियेश लालवानी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य सम्मलित थे।
ajmer-rajasthan-news-resistance-to-fill-the-regular-water